बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो गई है बिहार सरकार दे रही 7लाख रुपए। आईए जानते हैं बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, आवश्यक कागज़, कौन कौन आवेदन कर सकता है और कितने पैसे मिलेंगे सभी जानकारी के लिए आगे पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Bakri Palan Yojana 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओं और किसानों के लिए नई योजना बनाई गई हैं बिहार बकरी पालन योजना 2024 । इस योजना तहत सभी राज्य के युवाओं और किसानों को बकरी पालने के लिए 7लाख रुपए दी जा रही है। बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी युवाओं और किसानों प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर प्रधान कर रही है।  

Bihar Bakri Palan Yojana 2024 तहत पशु और मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा बकरी एबं भेड़ विकास योजना के लिए निजी क्षेत्रों में गॉट फॉर्म (20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा एवं 100 बकरी + 5 बकरा की क्षमता) दी जा रही है। बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो गई है 16-09-2024 से 30-09-2024 तक जल्द ही आवेदन करे और इस योजना का लाभ उठाये ।

आईए जानते हैं बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, आवश्यक कागज़, कौन कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन की पद्धति और कितने पैसे मिलेंगे सभी जानकारी जानने के लिए आगे पढ़े।

योजना नाम ( yojana name)बिहार बकरी पालन योजना 2024
शुरू की गई ( started by)बिहार सरकार ( Bihar government)
विभाग ( department)पशु और मत्स्य संसाधन विभाग
लाभार्थी ( beneficiary)बिहार के स्थाई निवासी 
उद्धेशीय ( aim)राज्य के युवाओं और किसानों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर बढ़ाना
श्रेणी ( government)बिहार सरकार ( Bihar government)
आवेदन प्रक्रिया (registration type)ऑनलाइन ( online)
ऑफिशियल वेबसाइट  ( official website)https://goat2025.dreamline.in
आवेदन साल ( registration year )२०२४ (2024)
आवेदन सुरु करने की तारिक ( registration date)16-09-2024 से 30-09-2024 

Eligibility Criteria : बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

  • बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए 
  • कोई भी किसान
  • कोई भी युवा
  • कोई भी बकरी पलक

Note : इस योजना तहत लाभुकों का चयन “ पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा। बकरी फॉर्म स्थापित करने के लिए स्वलगत से निवेश करने और बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Money Allotment :  बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

श्रेणी बकरी फार्म क्षमता 
इकाई लागत (लाख मे )
आवेदक के पास वांछित राशि
स्वलागत
आवेदक के पास वांछित राशि
बैंक ऋण
सामान्य जाती 


20 बकरी + 01 बकरा
2.42 लाख रुपये
72,000 रुपये
24,000 रुपये
सामान्य जाती40 बकरी + 02 बकरा
5.32 लाख रुपये
1,59,000 रुपये
53,000 रुपये
सामान्य जाती100 बकरी + 05 बकरा
13.04 लाख रुपये
3,91,000 रुपये
1,30,000 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजा


20 बकरी + 01 बकरा
2.42 लाख रुपये
58,000 रुपये
24,000 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजा40 बकरी + 02 बकरा
5.32 लाख रुपये
1,27,000 रुपये
53,000 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजा100 बकरी + 05 बकरा
13.04 लाख रुपये
3,12,000 रुपये

Documents Required : बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

  • आवेदक का फोटो कॉपी
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र (केवल SC/ST के लिए अनिवार्य है )
  • आवेदक के समय आवेदक के पास वांछित राशि की फोटो कॉपी
  • लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • आवेदक की आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक की फोन नंबर 

ऊपर दी गई सभी जरूरी कागज़ है जो रजिस्ट्रेशन के वक्त लगेगी। सभी आवेदक इन कागज़ को स्कैन करके अपने पास सुरक्षित रखिए।

बिहार बकरी पालन योजना 2024

Registration Process :  बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई

 की आवेदन करनी है। आएं जानते आसान पद्धति रजिस्ट्रेशन करने की।

  • बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जो है https://goat2025.dreamline.in
  • इस के बाद मैन पेज मैं बिहार बकरी पालन योजना 2024 का ऑप्शन में क्लिक कीजिए
  • बिहार बकरी पालन योजना 2024 का पेज खुल जायेगा वह आप न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनिए
  • वह दी गई सभी जानकारी सही और सटीक से भरिए नाम, उमर, मोबाइल नंबर, जिला, राज्य, आर्थिक स्थिति, सालाना आय, इत्यादि 
  • उसके बाद आप नेक्स्ट ऑप्शन को चुनिए
  • फिर आपको सभी जरूरी ऊपर दिए गए कागज़ को स्कैन्ड कॉपी देना होगा
  • उसके बाद आप रजिस्ट्रार का ऑप्शन क्लिक कीजिए 
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा जिससे आप अपना आवेदन की सिथि जान सके
  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पे एक एसएमएस जायेगा ।

नोट : आपको सभी आवेदन प्राप्ति को सावधानी से आवेदन फॉर्म को भरना होगा सभी दी गई जानकारी आवशक है और सटीक होनी चाइए।

Conclusion 

बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओं और किसानों के लिए बिहार बकरी पालन योजना 2024 आर्थिक उन्नति के लिए है। इस योजना तहत सभी राज्य के युवाओं और किसानों को बकरी पालने के लिए रुपए दी जा रही है। बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी युवाओं और किसानों प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर प्रधान कर रही है। आज।ही आवेदन करे और इस लाभदायक योजना का लाभ उठाइए।

FAQ 

बकरी पालन का रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके https://goat2025.dreamline.in बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई
 की आवेदन कर सकते है। ऑफिशिया वेबसाइट पे जा कर बिहार बकरी पालन योजना 2024 ऑनलाइन अप्लाई पे क्लिक कीजिए दी गई जानकारी और कागज़ दीजिए। 

बकरी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा ?

बकरी पालन के लोन के लिए आप किसी भी सरकारी वह प्राइवेट किसी भी बैंक में जाकर वह के लोन ऑफिसर से बात करके अपने सभी कागज़ जमा करने बाद आपको लोन मिल जाएगा।

बकरी पालन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स लगते है ?

बकरी पालन के लिए आवेदक का फोटो कॉपी, आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक का जाती प्रमाण पत्र (केवल SC/ST के लिए अनिवार्य है ), आवेदक के समय, आवेदक के पास वांछित राशि की फोटो कॉपी, लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति, आवेदक की आय प्रमाण पत्र , आवेदक की फोन नंबर यह सभी डॉक्यूमेंट्स लगते है।

Leave a Comment