युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई | Yuva Sathi Yojana Jharkhand Online Apply

झारखंड राज्य के सभी युवाओं को सरकार से रही है आर्थिक बोझ से राहत  २००० रुपए प्रति महिना कि आर्थिक सहायता। आईए जानते है युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई क्या है और कैसे करे, आवेदन की अवेषक दस्तावेज़, उम्र सीमा और स्टेटस check कैसे करे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KEY HIGHLIGHTS : 

योजना का नाम युवा साथी योजना 
सुरु किया हैझारखंड सरकार
लाभझारखंड राज्य के सभी युवाओं को आर्थिक बोझ से राहत देना और २००० रुपए प्रति महिना की आरथिक सहायता प्रदान करना है।
अधिकतरझारखंड सरकार
लाभदायकझारखंड राज्य के सभी युवाओं 
उद्देश्यझारखंड के युवाओं को आर्थिक बोझ से राहत देना, सही दिशा दिखाना और २००० रुपए प्रति महिना की आरथिक सहायता प्रदान करना है।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.yuvasathi.in/
आवेदन का साल२०२४
आवेदन की तारीखअभी जारी है

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की सही और पूरी जानकारी

आज के समय में युवाओं के सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों की सरकार विभिन्न योजनाओं को सुरू करने की कोशिश कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है युवा साथी योजना जो झारखंड सरकार द्वारा युवाओं को उनके भवष्य के विकास और आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई है। 

यह योजना झारखंड के युवाओं को आर्थिक बोझ से राहत प्रदान करने के लिए, सही दिशा दिखाना और २००० रुपए प्रति महिना की आरथिक सहायता प्रदान करना के लिए एक क्रांतिकारी और महत्वूर्ण कदम है। 

अगर आप झारखंड राज्य के युवा है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की सही आवेदन प्रक्रिया, लाभ, अवशक दस्तावेज, युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की उम्र सीमा और युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की स्टेटस check कैसे करने की पूरी जानकारी दी गई है।  

युवा साथी योजना झारखंड क्या है

झारखंड राज्य द्वारा शुरू की गई यह एक क्रांतिकारी और महत्वूर्ण योजना है। इस योजना तहत झारखंड राज्य के सभी युवाओं को आर्थिक सहायता करना और आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहन देने का एक माध्यम है। युवा साथी योजना झारखंड के तहत सरकार झारखंड राज्य की सभी युवाओं को २००० रुपए प्रति महिना की आरथिक सहायता प्रदान करना और मार्गदर्शन देना है जो अपने करियर में कुछ नया और बड़ा कर सके।  

युवा साथी योजना झारखंड का मुख्य उद्देश्य है

  • झारखंड राज्य की सभी युवाओं को २००० रुपए प्रति महिना की आरथिक सहायता प्रदान करना।
  • युवाओं का कौशल विकास में मदद करना।
  • रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करना।
  • आर्थिक बोझ से राहत देना और आत्मनिर्भर होने में प्रोत्साहन देना।

युवा साथी योजना झारखंड के लिए उम्र सीमा  

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए झारखंड सरकार ने कुछ निर्देशक मानदंड निर्धारित किए हैं जो कि नीचे सरल भाषा में लिखी गई है।

  • युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।  
  • युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी अवेशक है।  
  • युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक को राज्य की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक को बेरोजगार होना चाहिए।  

यदि आप ऊपर दी गई इन मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया को नीचे सरल भाषा में लिखा गया है ताकि युवा बिना किसी परेशानी के योजना को आवेदन कर सके और इसका लाभ ले सकें। नीचे दिया गए स्टेप बी स्टेप प्रोसेस का फॉलो करें 

  • स्टेप १ : युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जो कि है https://www.yuvasathi.in/ दी गई वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
  • स्टेप २ : नीचे दी गई जानकारी से युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें ।
    • वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद युवा साथी योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें
    • नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।  
    • अभी इस्तमाल करने वाली अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग कर एक यूजर आईडी बनाएं।  
  • स्टेप ३ : युवा साथी योजना का आवेदन फॉर्म भरें जिसकी जानकारी नीचे दी गई है
    • मांगी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, पता, आयु, शिक्षा, और संपर्क विवरण भरें।
    • फॉर्म में अपनी मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।  
    • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।  
  • स्टेप ५ : आवेदन सबमिट करें। सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म को फिर से एक बार अच्छे से जाच कर के  सबमिट करें। आवेदन जमा होने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन रिसिप्ट और नंबर मिलेगा जिसे आवेदक भविष्य में उपयोग कर के आवेदन का स्टेटस चेक कर सकेंगे।

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के आवश्यक दस्तावेज   

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक दस्तावेज निम्नलिखित है जो कि अनिवार्य है इनके बिना या फिर किसी एक भी के बिना आवेदक कैन्सल हो सकती है।

  • आधार कार्ड  
  • पासपोर्ट साइज फोटो  
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र  
  • स्ताई निवासी होने का प्रमाण पत्र  
  • बेरोजगारी प्रमाण पत्र  
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी

युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की स्टेटस चेक कैसे करे

  • युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की स्टेटस चेक करने के लिए आवेदन को जमा करने के बाद आपके पास जो फोन नंबर पर एक कन्फर्मेशन एसएमएस या ईमेल आया है उसका इस्माल करके स्टेटस देख  जान सकते हैं।
  • युवा साथी योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें और स्टेटस चेक की  ऑप्शन पर क्लिक करें।  अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और स्टेटस देखें।  

नोट : युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई अंतिम तिथि की प्रक्रिया साल भर खुली रहती है। अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में सटीक जानकारी के लिए आपको झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर एक देखने कि आवश्यक है।  

कंक्लूजन

युवा साथी योजना झारखंड सरकार का एक ऐसा प्रयास है जो युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा की ओर काम कर रहा है। यह योजना न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है, बल्कि २००० रुपए प्रति महिना की आरथिक सहायता प्रदान करके उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।  

यदि आप झारखंड के निवासी हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। ऊपर दी युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया को आसान भाषा में लिखा गया है ताकि हर युवा इसको समाज कर पूरी तैयारी के साथ इसमें हिस्सा ले सके।  

तो देर किस बात का है आज ही युवा साथी योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई करें और अपने करियर को नई उड़ान दें।

Leave a Comment